बीआईटी गीडा में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ

शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हमेशा होना चाहिए। इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। साथ ही खेल के माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोगी बनाए रखने में मदद मिलती है। सभी को रोजाना व्यायाम करना चाहिए जिससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास हो। यह बातें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम अनुज मलिक ने कहीं। वे बीआईटी गीडा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्पोर्ट्स 2020 के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि खेल से अब किसी राष्ट्र की ताकत और उसकी समृद्धि का पता चलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के चेयरमैन डॉ. आरए अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में कैरियर की दृष्टि से खेल बड़ा ही महत्वपूर्ण हो गया है।

किसी भी क्षेत्र में सफ लता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम और सच्ची लगन के साथ ही उचित मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है। देश को  विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की बहुत ही अहम भूमिका है। इसलिए सभी का स्वस्थ रहना जरूरी है। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. एचएन सिंह ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कबूतर को उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन भाला फेंक, हैंडबॉल, लंबी व ऊंची कूद, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम, डिस्कस थ्रो, शाटपुट का आयोजन हुआ। मौके पर निदेशक (प्रशासन) दीपक अग्रवाल, वित्त अधिकारी अंकित दोचानिया, प्रो. जेपी गुप्ता, प्रो. एनपी शुक्ला, डॉ. डीके द्विवेदी, डॉ. लतेंद्र श्रीवास्तव, इं. सच्चितानंद जायसवाल, इं. एसबी लाल, संतोष त्रिपाठी, डॉ. आशीष सिंह, इंजीनियर अभिनव श्रीवास्तव, अर्जुन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।