कुलपति प्रो. वीके सिंह ने विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की। बोले- ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की क्षमता सामने आती है। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान के प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक डॉ. एनके सिंह, फार्मेसी के निदेशक डॉ. पीडी पांडा ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता में चीफ प्राक्टर डॉ. एआर त्रिपाठी, डॉ. एसके हसन, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. मारकंडेय सिंह, एके सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।
फुटबाल में आईटीएम ने बीआईटी को दी शिकस्त
फुटबाल प्रतियोगिता में आईटीएम गीडा की टीम ने विपक्षी टीम बीआईटी, गीडा को 2-1 से शिकस्त दी। कबड्डी में बीटेक की टीम ने फार्मेसी टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शैलेश राय ने जीत हासिल की। छात्राओं की ऊंची कूद में माया मिश्रा, छात्रों के डिस्कस थ्रो में सुधीर यादव, टेबल टेनिस में अभिषेक तथा ऊंची कूद में विनय सिंह अव्वल रहे।
फुटबाल प्रतियोगिता में आईटीएम गीडा की टीम ने विपक्षी टीम बीआईटी, गीडा को 2-1 से शिकस्त दी। कबड्डी में बीटेक की टीम ने फार्मेसी टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शैलेश राय ने जीत हासिल की। छात्राओं की ऊंची कूद में माया मिश्रा, छात्रों के डिस्कस थ्रो में सुधीर यादव, टेबल टेनिस में अभिषेक तथा ऊंची कूद में विनय सिंह अव्वल रहे।
तकनीकी प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत रोबोवार में रमन श्रीवास्तव एवं अन्य प्रतियोगिताओं में क्रमश: विशाल द्विवेदी, आशीष यादव, शिवम कुमार त्रिपाठी और सपना यादव विजयी रहीं। रंगोली में शोभा पासवान, मेंहदी में समीक्षा यादव, फेस पेंटिंग में प्रवीन यादव, गायन प्रतियोगिता में प्रसन्नजीत एवं सदान विजयी रहे। हर्ष श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहा।
सांस्कृतिक संध्या में झूमे विद्यार्थी
समापन अवसर पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैटल ऑफ बैंड, ईडीएम नाइट तथा डीजे का आयोजन किया गया। गीत, संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमते रहे।
समापन अवसर पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैटल ऑफ बैंड, ईडीएम नाइट तथा डीजे का आयोजन किया गया। गीत, संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमते रहे।