बिग बॉस के घर में जबसे अरहान खान ने वापस एंट्री ली है तबसे उनके और रश्मि देसाई के बीच और स्ट्रॉंग बॉन्डिंग शुरू हो गई है। दोनों अब एक दूसरे के और क्लोज आ गए हैं। अब हाल ही में रश्मि ने अपने और अरहान को लेकर बिग बॉस के घर में मैरिज प्लान्स के बारे में बात की है।
दरअसल, शो में आरती, रश्मि से शादी के प्लान्स के बारे में पूछती हैं और कहती हैं गर्मियों में शादी मत करना। आरती की ये बात सुनकर रश्मि शर्माती हैं। रश्मि फिर कहती हैं, फरवरी तक तो यहां बिग बॉस के घर में फंसे हुए हैं। वैसे मैं अभी सिर्फ घर से बाहर निकलने के प्लान्स के बारे में सोच रही हूं।अभी हमने सिर्फ अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया है। हम हमारे हैप्पी स्पेस में हैं। चीजों को होने में अभी समय लगेगा। हम अभी शादी के बारे में कुछ डिसाइड नहीं करना चाहते।
रश्मि ने आगे अरहान के द्वारा लाई गई रिंग को लेकर कहा, अरहान जो मेरे लिए रिंग लेकर आया था वो उसकी बहन ने डिजाइन की थी।
कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को किया चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो आओ सुबह 4 बजे शूट करने
भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट संग नहीं दिखेंगे कार्तिक आर्यन
बता दें कि जब अरहान ने शो में वापसी की थी तब उन्होंने रश्मि को एक रिंग दी थी। हालांकि उस समय रश्मि ने ज्यादा कुछ कहा नहीं और वो उस वक्त बस शर्मा रही थीं।